Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh Election 2023: चुनाव से पहले निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए दिशा- निर्देश

Chhattisgarh Election 2023: चुनाव से पहले निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए दिशा- निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले इस समय विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं। रीना साहेब बांगले ने आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन […]

Advertisement
Election Commission
  • October 23, 2023 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले इस समय विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं। रीना साहेब बांगले ने आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन-वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

राज्य में अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निगरानी दलों की सघन जांच की कार्रवाई जारी है। बता दें कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद 21 अक्टूबर तक 14 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं। इसमें 4 करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये की नगद राशि शामिल है। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा निगरानी के दौरान 21 अक्टूबर तक 20 हजार 261 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।

1 लाख 91 हजार 57 व्यक्तियों पर कार्रवाई

इसके अलावा 2638 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 7 लाख 83 हजार 537 रुपये है। वहीं इस सघन जांच अभियान के दौरान दो करोड़ 29 लाख 26 हजार रुपये की कीमत के 132 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किए गए। यही नहीं अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 4 करोड़ 77 लाख 98 हजार 361 रूपये है उन्हें भी जब्त किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में 12495 लाइसेंसी हथियारों में 10524 हथियार जमा किए गए हैं, जबकि 3 जब्त और 12 कैंसल किए गए हैं। वहीं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1354 मामले बनाए गए है। इसके अंतर्गत 1411 हथियार जब्त हुए हैं। वहीं 54 लोगों को जिलाबदर किया गया है। इसके अलावा एमवी एक्ट के अंतर्गत 3 लाख 89 हजार 94 प्रकरणों में 19 करोड़ 35 लाख 72 हजार 457 रुपये की कार्रवाई की गई है। वहीं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत 1 लाख 43 हजार 736 मामलो में 1 लाख 91 हजार 57 व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की गई है और 1 लाख 10 हजार 735 बाउंड ओवर किये गए हैं।


Advertisement