रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष बधाई दी हैं। उत्सव के भागीदार बनें पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष बधाई दी हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटिंग को लेकर एक्स पर लिखा है कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। आज राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है। हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें। हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा।
पहले चरण में हो रहे वोटिंग के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। यदि पहले चरण की बात करें तो कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला वोटर्स हैं। बता दें कि 20 सीटों पर हो रहे पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान 7 बजे शुरू हो गया जबकि बाकी 10 सीटों पर 8 बजे से शुरू हुआ है। राज्य के 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं तो बाकी बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जायेगा।