Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh Election 2023: BJP के पूर्व विधायक ने दिखाया बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने से नाराज़

Chhattisgarh Election 2023: BJP के पूर्व विधायक ने दिखाया बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने से नाराज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है। वहीं जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है उन्होंने बगावती तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अहिवारा विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक सांवलाराम डहरे को टिकट नहीं मिलने से वह नाराज़ हो […]

Advertisement
Sanwalaram Dahare
  • October 23, 2023 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है। वहीं जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है उन्होंने बगावती तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अहिवारा विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक सांवलाराम डहरे को टिकट नहीं मिलने से वह नाराज़ हो गए हैं। यही नहीं उन्होंने पार्टी के चुने हुए प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वो यह दावा भी कर रहे हैं कि टिकट चाहे किसी को भी मिला हो लेकिन पार्टी उनके नाम पर ही बी फार्म देगी।

डोमनलाल देंगे कांग्रेस के निर्मल कोसरे को टक्कर

बीजेपी ने अहिवारा विधानसभा सीट से इस बार डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को टिकट दिया है। बता दें कि डोमनलाल कोर्सेवाड़ा एक बार अहिवारा विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। इस बार फिर से पार्टी ने उन्हें फिर अहिवारा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार चुना है। इस दौरान डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल कोसरे के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

पूर्व विधायक का बगावती तेवर

डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को टिकट दिए जाने से पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे बगावती तेवर दिखा रहे हैं। वह अपने ही पार्टी के प्रत्याशी को अयोग्य बता रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है वह बूढ़े हो गए हैं और कई बीमारियों से ग्रस्त भी हैं। सांवलाराम डहरे ने आगे कहा कि डोमनलाल कोर्सेवाड़ा कांग्रेस से मिले हुए हैं। वह कितना भी प्रचार प्रसार कर लें, लेकिन बी फार्म तो मैं ही भरूंगा।

डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने दी सफाई

वहीं बीजेपी प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे के बयान पर कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मैंने किसी के खिलाफ कोई काम नहीं किया है। जब तक मुझे टिकट नहीं मिला था तब तक मैंने 10 साल शांत वातावरण में अपने कार्यकर्ताओं के बीच में बिताया है। डोमनलाल कोर्सेवाड़ाने कहा कि सांवलाराम डहरे जो आरोप लगा रहे हैं वह निराधार और झूठा है।


Advertisement