रायपुर। अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने मंगलवार को 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। 50 सीटों पर लड़ेगी अरविंद नेताम की पार्टी हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली […]
रायपुर। अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने मंगलवार को 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. ‘हमर राज पार्टी’ कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री अरविंद नेताम की पार्टी है।.हाल ही में नेताम की पार्टी ने 90 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वहीं अब पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ के हमर राज पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर से रिटायर्ड डीआईजी अकबर राम कोर्राम का नाम फाइनल किया गया है. अकबर राम कोर्राम भानुप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान भी आदिवासी समाज की ओर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं वर्ष 2022 के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अकबर राम कोर्राम 23371 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने जो पहली लिस्ट जारी किया है उस प्रथम सूची में 19 प्रत्याशियों के नाम हैं-
हमर राज पार्टी ने सामान्य सीटों पर भी आदिवासियों को मैदान में उतारा है. इस सूची में 19 उम्मीदवारों में से दो अनुसूचित जाति वर्ग के हैं तथा शेष 17 उम्मीदवार आदिवासी समाज से हैं. इसके अलावा यह भी बता दें कि इस सूची में तीन महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. राज्य में आदिवासी समाज का संगठन सर्व आदिवासी समाज द्वारा गठित इस पार्टी ने पहले आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सभी 29 सीटों सहित 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी अब 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए विचार कर रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि एसएएस के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी की है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी अब 60-70 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, क्योंकि लोग स्वेच्छा से उनके साथ जुड़ रहे हैं तथा अधिक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का भी आग्रह कर रहे हैं। यही नहीं रावटे ने कहा कि लोग कांग्रेस और भाजपा से तंग आ चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों के लोग उनकी पार्टी को अपना जनादेश देंगे. बीएस रावटे ने आगे कहा कि हमें जीत या हार की चिंता नहीं है, हमने अपने अधिकारों और शोषण के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है।