Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ : सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास अपने पुत्र खुशबंत गोसाईं सहित हुए बीजेपी में शामिल

छत्तीसगढ़ : सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास अपने पुत्र खुशबंत गोसाईं सहित हुए बीजेपी में शामिल

रायपुर : कांग्रेस नेता और सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. आपको बता दें कि उनके पुत्र खुशबंत गोसाईं भी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए. उनके बेटे कांग्रेस पार्टी में औषधी पादप बोर्ड में उपाध्यक्ष थे. 1500 समर्थको के साथ शामिल संबंधित खबरें Chhattisgarh Bandh: ‘नहीं करते […]

Advertisement
  • August 22, 2023 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर : कांग्रेस नेता और सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. आपको बता दें कि उनके पुत्र खुशबंत गोसाईं भी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए. उनके बेटे कांग्रेस पार्टी में औषधी पादप बोर्ड में उपाध्यक्ष थे.

1500 समर्थको के साथ शामिल

गुरु बालदास गोसाईं करीब 1500 समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हुए. यह सदस्या ग्रहण प्रोग्राम रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित किया गया.

एससी सीटों पर पड़ेगा प्रभाव

गुरु बालदास गोसाईं के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा को प्रदेश की एससी सीटों पर जरूर लाभ मिलता दिख रहा है . क्योंकि गुरु बालदास गोसाईं की एससी सीटों पर पकड़ मजबूत है.

कांग्रेस ने किया नाराज

वह 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन कांग्रेस में कोई पद न मिलने से वह कांग्रेस पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे. इसी के चलते उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.

10 सीट आरक्षित

छत्तीसगढ़ में 10 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. ऐसे में गुरु बालदास का भाजपा में शामिल होना भाजपा को फायदा जरूर पहुंचाएगा. उनकी सदस्यता कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Advertisement