रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती हैं। सीएम आवास में हुई कांग्रेस की बैठक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव नजदीक […]
रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव नजदीक आते देख कांग्रेस हाईकमान अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पर बहुत जल्द ही कोई अहम फैसला ले सकता है. बता दें, शुक्रवार को सीएम आवास में प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई. इसके तुरंत बाद पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक हुई, लेकिन उम्मीदवारों की नामों पर कोई सहमति नहीं बन पाई. हालांकि अब उम्मीद है कि 18 सितंबर तक कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएम आवास में कांग्रेस की बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता अजय माकन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा कई नेता मौजूद रहें।