Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी कल, अध्यक्ष खड़गे होंगे शामिल

Chhattisgarh : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी कल, अध्यक्ष खड़गे होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को राजीव भवन में होगी. इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें संभवत: स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बताया […]

Advertisement
Chhattisgarh: Congress Election Committee meeting will be held tomorrow, Chairman Kharge will be included
  • September 7, 2023 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को राजीव भवन में होगी. इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा।

रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें संभवत: स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 35 सीट पर एक नाम पर सहमति बन गई है मंत्रियों और विधायकों की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार देर शाम को रायपुर पहुंचे।

भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे खड़गे

नवा रायपुर के होटल में फेयर में खड़गे के साथ कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में मंथन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य नेता मौजूद थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को राजनांदगांव के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद खड़गे का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में फरवरी में रायपुर आए थे और चुनावी सभा को संबोधित किया था. पिछले महीने भरोसे की सम्मेलन जांजगीर-चांपा में सभा हुई थी।


Advertisement