रायपुर। जगदलपुर शहर के धरमपुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए बस्तर के 12 विधायकों के साथ संभाग के कार्यकर्ता और भारी संख्या में समर्थक जुटेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में सभा को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचेंगे, साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी […]
रायपुर। जगदलपुर शहर के धरमपुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए बस्तर के 12 विधायकों के साथ संभाग के कार्यकर्ता और भारी संख्या में समर्थक जुटेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में सभा को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचेंगे, साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के चीफ मोहन मरकाम के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुमारी सैलजा पहली बार बस्तर आ रहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक जगदलपुर शहर के धरमपुर में कृष्णा गार्डन में शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा साढ़े चार साल में किए गए कार्य की कामयाबी और कमियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच किन-किन मुद्दों पर चर्चा किया जाए, इस पर भी रणनीति तैयार किया जाएगा।
आगामी चुनाव को देखते हुए इस सम्मेलन को आज बस्तर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके बाद सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग में भी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह सम्मेलन एक सप्ताह पहले 26 मई को ही आयोजन होना था, लेकिन दिल्ली में हाईकमान की बैठक होने की वजह से शुक्रवार 2 जून को बस्तर में रखा गया।