Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: परिवारवाद के मुद्दे पर बोले CM भूपेश बघेल- राजनीति अवसर के रूप में नहीं करना चाहिए था इस्तेमाल

Chhattisgarh: परिवारवाद के मुद्दे पर बोले CM भूपेश बघेल- राजनीति अवसर के रूप में नहीं करना चाहिए था इस्तेमाल

रायपुर। पीएम मोदी की परिवारवाद वाली बात पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए परिवारवाद की बात कही थी। बीजेपी सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार – CM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल […]

Advertisement
CM Bhupesh Baghel attacked BJP, said- We do not ask for votes in the name of Ram
  • August 16, 2023 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। पीएम मोदी की परिवारवाद वाली बात पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए परिवारवाद की बात कही थी।

बीजेपी सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार – CM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की परिवारवाद वाली बात को लेकर कहा कि बलिराम कश्यप का एक पुत्र विधायक (MLA) और दूसरा बेटा सांसद रहा है. इसके आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे को विधायक का टिकट दिया गया था. इतना ही नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे को भी टिकट दिया गया. इसके आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बीसीसीआई (BCCI) सचिव है. सभी खदान अडानी को ही क्यों जाते हैं, सबसे अधिक भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार में है. वे अपने साथियों के लिए भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

पीएम से ऐसी उम्मीद नहीं थी- सीएम

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर को राजनीति अवसर के रूप में नहीं इस्तेमाल करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवारवाद को लेकर बात करेंगे। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से देेश के संबोधित करने के दौरान कहा था कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को लोकतंत्र का बहुत नुकसान हुआ है. इन तीनों बीमारियों के विरोध में उनकी जंग लगातार जारी रहेगी।


Advertisement