Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- ‘अबकी बार 75 पार’

छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- ‘अबकी बार 75 पार’

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ED मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र के तरफ पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र अपनों पर रहम कर […]

Advertisement
  • May 15, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ED मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र के तरफ पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र अपनों पर रहम कर रही है. जबकि गैरों पर सितम के जैसा कार्रवाई कर रही है।

अबकी बार 75 पार

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड के पास हेलीपेड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अबकी बार 75 पार. उन्होंने अगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीटों के टारगेट के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं. आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में ED ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगी।

चुनाव हारने के बाद बौखलाई भाजपा

सीएम ने कर्नाटक हार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई जानवर घायल हो जाता है तो वह और अधिक हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने के बाद बौखलाई हुई है. यही कारण है कि अब आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई करवाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि जांजगीर चांपा के नवागढ़ इलाके में नशीली शराब पीने से हुई मौत पर जांच-पड़ताल कराएंगे, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement