Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल का रमन सिंह पर पलटवार, कहा- एक बार सरगुजा घूम आइए

छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल का रमन सिंह पर पलटवार, कहा- एक बार सरगुजा घूम आइए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने बाकी है. चुनाव को देखते हुए प्रदेश में अभी से ही सियासत गर्म है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर काम देखना है तो सरगुजा चले जाइए, बस्तर चले जाइए, […]

Advertisement
  • June 9, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने बाकी है. चुनाव को देखते हुए प्रदेश में अभी से ही सियासत गर्म है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर काम देखना है तो सरगुजा चले जाइए, बस्तर चले जाइए, रायगढ़ चले जाइए। इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह के क्षेत्र में से एक बार घूम आइए. तभी भूपेश सरकार द्वारा किया गया काम के बारे में पता चलेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक प्रदेश का मुख्यमंत्री रहे है. इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक संगठनों से एक बार पूछ लीजिए, उन्हें कितनी जमीन दी गई है और कितना पैसा दिया गया है. सीएम ने कहा कि आजतक हमने पूरे प्रदेश में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया।

स्वीकृति नहीं देनी पड़ती- सीएम

पूर्व मुख्यमंंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को सीएम भूपेेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक भी काम नहीं कराया है, अगर कोई भी काम हुए है तो वह केंद्र सरकार के बल पर हुआ है. उस काम में राज्य सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा है. सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि यदि रमन सिंह अपने क्षेत्र में कोई भी काम पूरा किए होते, तो वहां पर मुझे सड़क निर्माण करने के लिए स्वीकृति नहीं देनी पड़ती। इसके आगे उन्होंने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में उसी ब्रिज को तोड़ो और फिर से उसी ब्रिज को बनाओ। यही सब काम होता रहता था. उसी प्रकार सड़क को भी फिर से रिपेयरिंग की जाती थी. सबसे गौरतलब कि बात है कि उनके कार्यकाल में जो पुल-पुलिया बने हैं, वो भी कार्यकाल खत्म होते ही ढह चुके हैं. रमन सिंह अब कहीं भी दौरे पर जाते नहीं हैं. केवल सुबह-सुबह उठकर बयानबाजी करते हैं।


Advertisement