Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: BJP के ‘घमंडिया’ वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- लोग हैं परेशान

Chhattisgarh: BJP के ‘घमंडिया’ वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- लोग हैं परेशान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. बता दें, विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस गठबंधन को ‘घमंडिया गठबंधन’ तक करार दिया है। इंडिया सही रास्ते पर चल रहा है- सीएम भाजपा के नेताओं द्वारा […]

Advertisement
  • August 16, 2023 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. बता दें, विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस गठबंधन को ‘घमंडिया गठबंधन’ तक करार दिया है।

इंडिया सही रास्ते पर चल रहा है- सीएम

भाजपा के नेताओं द्वारा घमंडिया गठबंधन के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के निचले लेवल से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के लोग बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इंडिया सही दिशा की ओर चल रहा है. इसके साथ सीएम ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दिए गए बयान ‘लोग घमंडिया गठबंधन दिखा देंगे’ को लेकर कहा कि भाजपा के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. यह हमलोगों का मजबूत गठबंधन है. ऐसा कोई मौका नहीं है, जिसमें इसकी आलोचना नहीं करते। इसका मतलब यह है कि वह बेचैन हैॆ और उनके दिमाग में दिन रात इंडिया घूम रहा है. यही वजह है कि लगातार कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं. इससे साफ-साफ समझ में आ रहा है कि इंडिया सहीं रास्ते पर चल रहा है।

छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है- भूपेश बघेल

प्रदेश के युवाओं से मिल रही प्रतिक्रिया पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि युवाओं के अपने सपने हैं. युवा अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सपने देखते हैं कि भविष्य में क्या करना है. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक लाइन पकड़ ली है। उनके सपने महत्वपूर्ण हैं, छत्तीसगढ़ को नई दिशा देने के लिए इस दिशा में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।


Advertisement