Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने BJP पर बोला हमला, कहा- हम राम के नाम पर वोट नहीं मांगते

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने BJP पर बोला हमला, कहा- हम राम के नाम पर वोट नहीं मांगते

jरायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से चुनाव मुद्दा पर चर्चा के दौरान कहा कि हम भगवान राम […]

Advertisement
CM Bhupesh Baghel attacked BJP, said- We do not ask for votes in the name of Ram
  • August 20, 2023 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

jरायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से चुनाव मुद्दा पर चर्चा के दौरान कहा कि हम भगवान राम के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में किए गए काम के नाम पर हम वोट मांगते हैं।

कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाएंगे- सीएम

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मीडियाकर्मी से बातचीत के दौरान बीजेपी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर वोट मांग कर चुनाव जीतने की प्रयास करती है. लेकिन हम अपने काम को लेकर प्रदेश की जनता के बीच जाते हैं और वोट मांगते हैं. इस दौरान सीएम ने अपने पौने पांच साल के कार्यकाल के कामकाज को गिनाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस 75 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएंगे।

कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की पहचान बदली- CM

सीएम भूपेेश बघेल ने कहा कि हमने अभी तक किसी धर्म-जाति या किसी भगवान के नाम पर वोट नहीं मांगा, और न तो कभी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कण-कण में भगवान राम हैं. भांजा राम, कौशल्या के राम, वनवासी राम, शबरी के राम हैं. राम आस्था का विषय हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 15 साल की भारतीय जनता पार्टी सरकार में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सल घटनाओं और खदान के कारण होती थी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ की पहचान बदली है।


Advertisement