Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल ने BJP पर बोला हमला- चुनाव हारने के बाद बौखलाई

छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल ने BJP पर बोला हमला- चुनाव हारने के बाद बौखलाई

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई जानवर घायल हो जाता है तो वह और अधिक हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह भाजपा चुनाव हारने के बाद बौखलाई हुई है. यही कारण है कि अब आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में […]

Advertisement
  • May 15, 2023 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई जानवर घायल हो जाता है तो वह और अधिक हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह भाजपा चुनाव हारने के बाद बौखलाई हुई है. यही कारण है कि अब आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई करवाएगी।

अब क्या करें?

सीएम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव रिजल्ट आने के बाद टॉप में बैठे लोग इससे उबर नहीं पाए हैं. तभी से ईडी के अधिकारी सोच में पड़ गए है कि अब क्या करें, क्या न करें. लेकिन इससे उबरने के बाद वे प्रदेश में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि भाजपा के नेता चुनाव हारने के बाद बहुत ही ज्यादा बौखलाए हुए हैं।

अपनों पर कर रही है रहम

सीएम ने कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ED मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र के तरफ पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र अपनों पर रहम कर रही है. जबकि गैरों पर सितम के जैसा कार्रवाई कर रही है।


Advertisement