Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी छोड़ी , जानिए क्या है कारण

छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी छोड़ी , जानिए क्या है कारण

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्य्ता और सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। देते हुए नंदकुमार साय ने भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है। फेसबुक पोस्ट से दी जानकारी संबंधित खबरें Chhattisgarh Bandh: ‘नहीं करते छत्तीसगढ़ […]

Advertisement
  • April 30, 2023 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्य्ता और सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। देते हुए नंदकुमार साय ने भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है।

फेसबुक पोस्ट से दी जानकारी

नंदकुमार साय ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिसके गठन से लेकर आज पर्यन्त तक पूरे मेहनत एवं ईमानदारी से सींच कर फर्श से अर्श तक पहुंचाया था, उसे छोड़ते समय अत्यंत दुख तो हो रहा है, लेकिन वर्तमान में पार्टी में मेरी छवि एवं गरिमा को जैसे धूमिल किया जा रहा था, अपने आत्मसम्मान को देखते हुए इसके अनुरूप मेरे पास और कोई विकल्प नही बचा था, भाजपा में मेरे साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं साथियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।

भाजपा अध्यक्ष अरुण साव लिखे पत्र को भी सार्वजनिक करते हुए उन्होंने पत्र भी पोस्ट कर दिया।

कौन है नंदकुमार साय
नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ भाजपा के एक बड़े आदिवासी चेहरा और आदिवासी मुख्यमंत्री के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते रहे हैं । साय तीन बार विधायक और तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। छत्तसीगढ़ से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में उन्हें अनुसूचित जाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। वर्ष 2003 में नंदकुमार साय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सरगुजा संसदीय सीट से चुनाव जीता था और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा किया था।


Advertisement