Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: कोरबा में भाजपा का कार्यकर्ता महासम्मेलन आज, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Chhattisgarh: कोरबा में भाजपा का कार्यकर्ता महासम्मेलन आज, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. कोरबा जिले के पाली में आज भाजपा का कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में बीजेपी के प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व पूर्व सीएम रमन सिंह करेंगे। जैसे दिग्गज नेता इस सम्मेलन […]

Advertisement
Chhattisgarh: BJP workers convention in Korba today, many veteran leaders will be involved
  • August 24, 2023 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. कोरबा जिले के पाली में आज भाजपा का कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में बीजेपी के प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व पूर्व सीएम रमन सिंह करेंगे। जैसे दिग्गज नेता इस सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा में विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर रिचार्ज करेंगे।

ढाई हजार लोग बीजेपी में हुए शामिल

कोरबा जिले के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है. भाजपा में बड़ी संख्या में लोग प्रवेश करेंगे। पूरे प्रदेश में श्रृंखला चल रही है. कल भी पूर्व IAS नीलकंठ के साथ ढाई हजार लोग भाजपा में शामिल हुए।

सरकार के तार सट्टा से भी जुड़े हुए हैं- रमन सिंह

सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के लगाए गए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अभी तक सरकार को हम शराब घोटाला, कोयला घोटाला,चावल घोटाला में गिनते थे. अब यह मालूम चला सरकार के तार सट्टा से भी जुड़े हुए हैं. ED ने इस बात को साबित किया है. मोटी रकम मंथली सरकार को दिया जाता था. यह प्रमाण और साक्ष के साथ ED ने पेश किया हैं. दुबई में जुआ, सट्टा, महादेव एप्प के नाम पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता था. यही कौशल उन्नयन सरकार कर रही है।

कांग्रेस वालों के पास से हो रहे हैं पैसे जब्त – पूर्व सीएम

भाजपा पर लगाए गए आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जो पैसे जब्त हो रहे हैं. वह कांग्रेस वालों के पास से हो रहे हैं, बीजेपी वालों के पास नहीं। मोटी रकम कहां से ली जा रही है. ED ने प्रमाणित किया है. 75 करोड़ का हिसाब दिया है।


Advertisement