रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जांजगीर चांपा में दिए बयान पर पर तीखा पलटवार किया है. बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसा पार्टी है जिसने देश का कोई विकास नहीं किया, इतना ही नहीं बल्कि विकास होने भी नहीं दिया। इसके आगे […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जांजगीर चांपा में दिए बयान पर पर तीखा पलटवार किया है. बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसा पार्टी है जिसने देश का कोई विकास नहीं किया, इतना ही नहीं बल्कि विकास होने भी नहीं दिया। इसके आगे कहा कि अगर कांग्रेस ने कुछ किया भी है तो वो सिर्फ कमीशनखोरी की है. जो जल, थल, नभ तीनों में घोटाले किए हैं. कांग्रेस ने दशकों तक देश को चारागाह समझा है. प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ को ऐसा ही समझ रखा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला,गोठान घोटाला, कोल घोटाला और राशन घोटाले के साथ साथ हर तरह के घोटालों से उगाही करके कांग्रेस को पाल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को एक तरफ कांग्रेस का एटीएम (ATM) बना दिया गया. जबकि दूसरी तरफ अपराधों का गढ़ बना दिया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है. जिससे प्रदेश के किसान परेशान, जनता परेशान, युवा परेशान, कर्मचारी परेशान, महिलाएं असुरक्षित है. इसके वावजूद भी सावन के अंधों को सब हरा-भरा नजर आ रहा है।