Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीगढ़ः अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कर रहीं है अंदरूनी बैठक

छत्तीगढ़ः अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कर रहीं है अंदरूनी बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महिनें बाकी है. बता दें कि 2023 के चुनावों के साथ भाजपा छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापस आना चाहती है. 15 साल तक प्रदेश की सियासी कमान संभालने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है, लेकिन बीजेपी हर तरह से प्रयास कर रही है कि […]

Advertisement
  • May 20, 2023 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महिनें बाकी है. बता दें कि 2023 के चुनावों के साथ भाजपा छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापस आना चाहती है. 15 साल तक प्रदेश की सियासी कमान संभालने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है, लेकिन बीजेपी हर तरह से प्रयास कर रही है कि आने वाले चुनाव में सफलता मिल सके, आपकों बता दें कि राजधानी रायपुर में पार्टी के अंदरूनी बैठकों में भी वरिष्ठ नेताओं को कुछ नए तरीके के टास्क भी दिए जा रहे हैं. जिससे अगामी विधानसभा चुनावों में जीत का रास्ता बेहद आसान हो जाए।

एक सीट भाजपा के पास

जानकारी के अनुसार रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से केवल एक दक्षिण विधानसभा सीट ही भाजपा के पास है. जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें है, जिनमें अभनपुर, आरंग, धरसींवा, ग्रामीण, उत्तर और पश्चिम शामिल है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अब कुछ खास कार्यक्रम निश्चित किए हैं, ताकि बाकि सीटों को भी वापस लाया जा सके. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यसमिति की बैठक में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल पर विश्वास जताया है।


Advertisement