रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी ने गुरूवार को 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची को मरवाही से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि वे पहले सैनिक थे. लेकिन अब भाजपा ने अगामी विधानसभा चुनाव के लिए […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी ने गुरूवार को 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची को मरवाही से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि वे पहले सैनिक थे. लेकिन अब भाजपा ने अगामी विधानसभा चुनाव के लिए मरवाही से प्रत्याशी बनाया है।
छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित विधानसभा सीट मरवाही से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने फिर नए चेहरे पर दांव खेला है. पार्टी ने मरवाही विधानसभा से जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत धरहर के सरपंच प्रणव कुमार मरपच्ची को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान उतारा है. आपको बता दें कि प्रणव कुमार मरपच्ची पूर्व में सैनिक थे जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. जो अपने ग्राम पंचायत में दो बार सरपंच रह चुके हैं जिनका व्यवसाय राजनीति के साथ-साथ कृषि भी है।