Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CG PSC 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आचार संहिता के बीच 242 पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

CG PSC 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आचार संहिता के बीच 242 पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है। ऐसे में प्रदेश में आचार संहिता के बीच ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परंपरा के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। बता दें कि इस बार पीएससी ने सीटें बढ़ाते हुए 242 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर, जेल […]

Advertisement
Chhattisgarh Public Service Commission has issued recruitment for 242 posts amid code of conduct
  • November 27, 2023 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है। ऐसे में प्रदेश में आचार संहिता के बीच ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परंपरा के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। बता दें कि इस बार पीएससी ने सीटें बढ़ाते हुए 242 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी जैसे 17 अलग-अलग विभागों के पद शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2024 को प्रीलिम्स का एग्जाम आयोजित होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा की तारीख अगले वर्ष 13,14,15,16 जून को मुख्य परीक्षा होगी।

ऑनलाइन करें आवेदन

दरअसल, छत्तीसगढ़ में हर बार संविधान दिवस के दिन पीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए वेकेंसी निकाली जाती है। इस बार भी आचार संहिता लगी होने के बाद भी वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन का प्रक्रिया के क्रम में प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए psc.cg.gov.in की साइट पर जाना होगा।

इन पदों के लिए निकाली गई भर्ती

गौरतलब है कि परीक्षा को लेकर पीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के 8 पद हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक संचालक के 3 पद, जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद, महिला और बाल विकास विभाग के सहायक संचालक और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 6 पद पर भर्ती निकाली है। इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग के जिला पंजीयक का 1 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त के 6 पद, अधीक्षक जिला जेल के 6 पद, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक संचालक के 10 पद, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक के 14 पद, जिला सेनानी के 11 पद पर भर्ती निकाली गई। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) के 10 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 7 पद, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 23 पद, नायब तहसीलदार के 42 पद, राज्य कर निरीक्षक के 34 और सहकारिता निरीक्षक और सहकारिता विस्तार अधिकारी के 44 पदों पर पीएससी ने भर्ती निकाली गई है।

स्थानीय निवासियों का कोई शुल्क नहीं

बता दें कि पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा के 242 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। इसमें 94 पोस्ट अनारक्षित, 35 अनुसूचित जाति और 83 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग के लिए 30 आरक्षित है पद हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए पीएससी ने राज्य के 28 जिलों का चयन किया है और मुख्य परीक्षा रायपुर, बिलासपुर,अंबिकापुर, दुर्ग -भिलाई और जगदलपुर में आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा आवेदन फॉर्म के शुल्क को लेकर जानकारी मिली है कि राज्य के स्थानीय निवासियों को कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता। वहीं राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन के लिए शुल्क देना होगा।


Advertisement