Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CG Lok Sabha Chunav 2024 : जानें छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 का क्या रहा चुनावी समीकरण ?

CG Lok Sabha Chunav 2024 : जानें छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 का क्या रहा चुनावी समीकरण ?

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए दो फेजों में मतदान चार लोकसभा सीटों पर हो चुके हैं। वहीं शेष 7 सीटों पर तीसरे फेज में 7 मई को मतदान होने को है। ऐसे में चलिए जानते है 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या उथल-पुथल मची थी। वर्तमान में बीजेपी के खाते […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90 फीसदी वोटिंग
  • May 4, 2024 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए दो फेजों में मतदान चार लोकसभा सीटों पर हो चुके हैं। वहीं शेष 7 सीटों पर तीसरे फेज में 7 मई को मतदान होने को है। ऐसे में चलिए जानते है 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या उथल-पुथल मची थी।

वर्तमान में बीजेपी के खाते में है 9 सीट

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में अब यहां भाजपा की साय सरकार है। प्रदेश भर में 11 लोकसभा सीटें हैं। फिलहाल प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 2 सीट शामिल हैं।

बीजेपी ने इन्हें दिया चुनाव 2024 का टिकट

बता दें कि BJP ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। बीजेपी ने रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर सीट से तोखन साहू, कोरबा सीट से सरोज पांडेय, महासमुंद सीट से रूप कुमारी, रायगढ़ सीट से राधेश्याम राठिया, बस्तर सीट से महेश कश्यप, दुर्ग से सीट से विजय बघेल, राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय, सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज, कांकेर सीट से भोजराज नाग और जांजगीर से कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस ने इन्हें दिया मौका

वहीं कांग्रेस ने राजनांदगांव से पूर्व CM भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, राजेन्द्र साहू को कांग्रेस ने दुर्ग से, कोरबा से ज्योत्सना महंत, रायपुर से विकास उपाध्याय, जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया को उम्मीदवार बनाया है जबकि 5 सीटों पर अभी उम्मीदवार उतारना शेष है।

2019 चुनाव में दोनों पार्टी को मिले इतने सीट

बता दें कि भारत में लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान 17वां है. राज्य की कुल 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) प्रत्याशियों के लिए, 1 सीट एससी (SC) प्रत्याशी के लिए रिजर्व है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने प्रदेश की 9 लोकसभा सीटें अपने नाम की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट ही हाथ लगी थी।

2019 में तीन चरणों में हुआ था मतदान

देशभर में 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी 3 चरणों में वोटिंग हुई थी. इलेक्शन कमिशन ने राज्य में 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को 3 चरणों में मतदान करवाई थी. 2019 में 11 अप्रैल को बस्तर में, 18 अप्रैल को राजनांदगांव में , महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा में वोटिंग हुई थी.

2019 में निर्वाचित उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. सरगुजा (ST) सीट से रेणुका सिंह BJP से
  2. रायगढ़ (ST) सीट से गोमती साय BJP से
  3. जांजगीर-चांपा (SC) सीट से गुहाराम अजगल्ले BJP से
  4. कोरबा सीट से ज्योतसना चरणदास महंत Congress से
  5. बिलासपुर सीट से अरुण साव BJP से
  6. राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय BJP से
  7. दुर्ग सीटे से विजय बघेल BJP से
  8. रायपुर सीट से सुनील कुमार सोनी BJP से
  9. महासमुंद सीट से चुन्नी लाल साहू BJP से
  10. बस्तर (ST) सीट से दीपक बैज Congress से
  11. कांकेर (ST) सीट से मोहन मंडावी BJP से

पिछले चुनाव में 23 मई को रिजल्ट की घोषणा

23 मई, 2019 को चुनावी परिणामों की घोषणा के साथ बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत अपने नाम की थी। छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला था। वहीं, कांग्रेस केवल 2 ही सीट अपने नाम कर पाई थी।


Advertisement