रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम हैं।
चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टी अपनी लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी बीच शुक्रवार को ‘आप’ ने पहली लिस्ट जारी किया है. वहीं कवर्धा सियासत से संबंध रखने वाले राजा खड्गराज सिंह को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सबसे खास बात यह है कि खड्गराज कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है उन्हें पार्टी में आए केवल 14 दिन ही हुए हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सिंह को हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट कवर्धा से चुनावी मैदान में उतारा है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अगस्त को खड्गराज सिंह को पार्टी में शामिल किया था. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर AAP में आने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि सिंह को कवर्धा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. आखिरकार पार्टी ने इन्हें टिकट दे दिया। खड्गराज सिंह पहले भाजपा में रहे हैं. इसके बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हो गए थे। ये सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं।
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पार्टी द्वारा जारी किए गए पहली लिस्ट में कुल 10 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरी बार किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ चुनाव में ध्यान केंद्रित कर रही है।