Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस पर अरुण साव का तीखा वार, कहा- छत्तीसगढ़ को बनाया नशे का गढ़

कांग्रेस पर अरुण साव का तीखा वार, कहा- छत्तीसगढ़ को बनाया नशे का गढ़

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी बीच भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. भाजपा के लोग यात्रा के माध्यम से प्रदेश […]

Advertisement
Arun Sao's sharp attack on Congress, said- Chhattisgarh has been made a den of drugs
  • September 27, 2023 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी बीच भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. भाजपा के लोग यात्रा के माध्यम से प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साध रहे है।

छत्तीसगढ़ को बनाया नशे का गढ़ – साव

भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा अब अरुण साव के गृह विधानसभा क्षेत्र मुंगेली पहुंच चुकी है. इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष साव ने क्षेत्रवासियों से कहा कि इस यात्रा को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इसके आगे साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़, धर्मांतरण का गढ़ बना कर रख दिया है।

भरोसा यात्रा निकाल रही है कांग्रेस

बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की बयार चारों ओर नजर आ रही है. युवाओं में सरकार के प्रति बेहद आक्रोश है. साव ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस सरकार को अरुण साव ने भूपेश-अकबर-ढेबर की सरकार बताया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस सरकार घबराई हुई है, इसलिए अब भरोसा यात्रा निकालने जा रही है।


Advertisement