Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गर्मियों में चेहरे में चमक लाने के लिए इस्तेमाल करें आइस क्यूब, चिपचिपी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

गर्मियों में चेहरे में चमक लाने के लिए इस्तेमाल करें आइस क्यूब, चिपचिपी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

रायपुर। आइस फेशियल या स्किन आइसिंग से हमारी स्किन को कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। स्किन आइसिंग की खास बात है कि इसे किसी भी समय किया जा सकता है। स्किन आइसिंग में बर्फ को चेहरे पर रगड़ना या बर्फ वाले पानी में चेहरे को डुबोना होता है। आइस फेशियल से चेहरे के […]

Advertisement
ice cubes
  • April 5, 2025 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

रायपुर। आइस फेशियल या स्किन आइसिंग से हमारी स्किन को कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। स्किन आइसिंग की खास बात है कि इसे किसी भी समय किया जा सकता है। स्किन आइसिंग में बर्फ को चेहरे पर रगड़ना या बर्फ वाले पानी में चेहरे को डुबोना होता है। आइस फेशियल से चेहरे के पिंपल्स कम होते है। साथ ही यह स्किन टोन को भी सुधारता है। जिन लोगों की आंखों के नीचे पफीनेस होता है, उससे भी दूर करता है। चलिए जानते हैं कि आइस फेशियल को किन-किन तरीकों से आप घर पर ही कर सकते हैं।

Aloevera Cubes / Pulp – Welcome To Ayur Biotech

एलोवेरा आइस क्यूब

एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी स्किन में सूजन और जलन को कम करने का काम करते हैं। इसकी कूलिंग प्रॉपर्टीज स्किन की इरिटेशन, रेडनेस, सनबर्न और एलर्जी रिएक्शन से राहत देने का काम करती हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज चेहरे में होने वाले दाग-धब्बे और पिंपल्स को कम करते हैं। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने का भी काम करता है।

8 Benefits Of Using Green Tea Ice Cubes In Your Everyday Beauty Routine

 

ग्रीन टी आइस क्यूब

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होता हैं, जो चेहरे की सूजन को कम करने का काम करते हैं। ग्रीन टी आइस क्यूब भी एक्ने को कम करने में सहायक होती है। साथ ही ग्रीन टी आइस क्यूब स्किन को ब्राइट करती है। स्किन ग्रीन टी में मौजूद गुण स्किन टोन में सुधार लाते हैं। साथ ही, गर्मियों के मौसम में यह स्किन को हाइड्रेट भी करती है। चेहरे को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए ग्रीन टी आइस का इस्तेमाल किया जाता है।

Skin Care With Ice Cubes: दमकती-ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें बर्फ, इस तरह बनाएं आइस क्यूब Skin Care With Ice Cubes how to make different ice cubes for glowing skin, लाइफस्टाइल -

खीरा आइस क्यूब

खीरे में 95% पानी होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है। खीरा आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से चेहरे को ठंडक भी मिलती है। खीरा आइस क्यूब से स्किन के इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद मिलती है। यह स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग भी बनाता है।

नींबू आइस क्यूब

नींबू में विटामिन C होता है, जो स्किन के दाग-धब्बों को कम करता है। नींबू आइस क्यूब से पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती हैं। साथ ही नींबू आइस क्यूब स्किन के pH लेवल को मेंटेन रखती हैं। गर्मी के मौसम नींबू आइस क्यूब के इस्तेमाल से चेहरा फ्रेश रहता है। साथ ही चेहरे में अलग सी चमक आती है।

आइस फेशियल करने से पहले आप अपने जनरल डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें ताकि यह कन्फर्म हो सके कि ये तरीका आपके लिए कारगर साबित होगा या नहीं।


Advertisement