Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटके
  • नूंह जिले के आकेड़ा गांव में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए जुटी भीड़

नूंह जिले के आकेड़ा गांव में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए जुटी भीड़

रायपुर। नूंह जिले के छोटे से गांव आकेड़ा में बीते दिन एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब पहली बार यहां हेलीकॉप्टर उतरा। खास बात यह थी कि यह हेलीकॉप्टर किसी सरकारी दौरे या आपातकालीन सेवा के लिए नहीं, बल्कि एक दूल्हे की बारात के लिए आया था। गांव की 20 वर्षीय नसीमा को लेने […]

Advertisement
groom came by helicopter
  • February 22, 2025 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

रायपुर। नूंह जिले के छोटे से गांव आकेड़ा में बीते दिन एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब पहली बार यहां हेलीकॉप्टर उतरा। खास बात यह थी कि यह हेलीकॉप्टर किसी सरकारी दौरे या आपातकालीन सेवा के लिए नहीं, बल्कि एक दूल्हे की बारात के लिए आया था। गांव की 20 वर्षीय नसीमा को लेने के लिए उसका दूल्हा मोहम्मद शाहिद हेलीकॉप्टर से आया और शादी के बाद उसे इसी उड़न खटोले में अपने साथ लेकर गया।

स्कूल के मैदान में उतरा हेलीकॉप्टर

गांव के जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर उतारा गया, वह कोई और नहीं बल्कि वही स्कूल था जहां से नसीमा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी। अरावली हिल्स की गोद में बसे इस छोटे से गांव में जब हेलीकॉप्टर ने लैंड किया, तो यह न केवल नसीमा बल्कि पूरे गांव के लिए यादगार पल बन गया। शादी की रस्में धूमधाम से पूरी हुईं, और जब विदाई का समय आया तो नसीमा की खुशी का ठिकाना नहीं था।

परिवार की खास इच्छा हुई पूरी

नसीमा के दादा मोहम्मद खां उर्फ सहसूदा, जो वर्ष 2001 में फौज से रिटायर हुए थे, ने बताया कि उनकी दिली तमन्ना थी कि उनकी पोती की विदाई कुछ अलग अंदाज में हो। यह इच्छा पूरी करने के लिए परिवार ने हेलीकॉप्टर बुक किया, जिससे यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। नसीमा के पिता हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं और वर्तमान में जेल गार्द में तैनात हैं।

दूल्हे का परिचय

दूल्हा मोहम्मद शाहिद बीए की पढ़ाई कर रहा है और उसके पिता शमशेर अहमद प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। शाहिद का परिवार कुराली सोहना में रहता है। यह शादी कुछ समय पहले ही शाहिद की मां रूखसीना और नसीमा के परिवार की सहमति से तय हुई थी।

गांव में उमड़ा जनसैलाब

जब हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा तो इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पूरे गांव में यह पहली बार था जब किसी समारोह के लिए हेलीकॉप्टर आया था। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी खास इंतजाम करने पड़े। 92 वर्षीय गांव के बुजुर्ग जुबेर ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार गांव में हेलीकॉप्टर उतरते देखा। यह पल न केवल नसीमा और शाहिद के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक बन गया।

नसीमा के लिए सपनों जैसा दिन

नसीमा, जो पिछले दो सालों से घर पर रहकर घरेलू कार्यों में निपुण हो रही थी, के लिए यह दिन किसी सपने के पूरे होने जैसा था। उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे जब उसने विदाई के समय अपने सामने खड़ा हेलीकॉप्टर देखा। यह शादी और विदाई पूरे क्षेत्र में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।


Advertisement