रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) का आयोजन 8 मई को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मई में […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) का आयोजन 8 मई को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
व्यापमं द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक PET परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। वहीं PPHT परीक्षा शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षाएं राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 29 अप्रैल को व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-MCA परीक्षा का आयोजन 1 मई को किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसकी आखिरी तारीख 11 अप्रैल शाम 5 बजे है।
PPT परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। इसके लिए 33 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं प्री-MCA परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र केवल रायपुर और बिलासपुर में होंगे। छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। फार्म में किसी तरह की कोई गलती होने पर उसे 9 जून से 11 जून की तारीख में सुधार किया जा सकता है।