रायपुर। डाक विभाग ने गांव में अपनी मजबूत संरचना को लेकर भर्तियों की शुरूआत की है। इसके तहत सहायक शाखा डाकपाल और ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते […]
रायपुर। डाक विभाग ने गांव में अपनी मजबूत संरचना को लेकर भर्तियों की शुरूआत की है। इसके तहत सहायक शाखा डाकपाल और ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने पर 6-8 मार्च तक सुधार कर सकते हैं। देश के विभिन्न राज्यों में डाक विभाग में भर्ती की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसमें अभ्यर्थी के पास गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना जरुरी है। वहीं उम्र सीमा 18 से 40 के बीच निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को नियम के मुताबिक उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। सहायक डाकपाल के लिए 12 से 29,380 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।
अभ्यर्थियों का चयन मैरिट लिस्ट के तहत किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। मैरिट सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को एसएमएस और पोर्टल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। यह भर्ती 10वीं पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता योग्यता की पूरी जानकारी होना जरुरी है।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती किया जाएगा। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PWD) को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।