Advertisement
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, इस तरह करें आज ही अप्लाई

रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, इस तरह करें आज ही अप्लाई

रायपुर: रेलवे में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32,438 सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।ऐसे में आवेदक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी […]

Advertisement
  • February 21, 2025 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 19 hours ago

रायपुर: रेलवे में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32,438 सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।ऐसे में आवेदक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे के नोटिफिकेशन से पता चला है कि आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. हालांकि, अभी नई तारीख जारी नहीं की गई है. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है। आप फॉर्म में किसी भी तरह की सुधार 4 मार्च से 13 मार्च तक कर सकते हैं, क्योंकि विभाग इस दौरान फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन करेगा।

32,438 पदों पर भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसमें कुल 32,438 पद हैं. देखें लिस्ट

इस योग्यता के आधार पर होगी बहाली

इस फॉर्म को भरने वाले आवेदक के पास 10वीं कक्षा पास या आईटीआई या एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होना चाहिए। अगर उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए।

इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
फिर आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।


Advertisement