रायपुर। ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान हमेशा कंट्रोवर्सी से दूरी बनाकर रखते हैं। वो न तो किसी कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया देते है और न ही उसका हिस्सा बनते हैं। हाल ही मुंबई में हुए ‘छावा’ फिल्म के म्यूजिक एल्बम लॉन्च पर देश का ये मशहूर म्यूजिशियन खुद को रोक नहीं पाया। वायरल वीडियो पर […]
रायपुर। ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान हमेशा कंट्रोवर्सी से दूरी बनाकर रखते हैं। वो न तो किसी कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया देते है और न ही उसका हिस्सा बनते हैं। हाल ही मुंबई में हुए ‘छावा’ फिल्म के म्यूजिक एल्बम लॉन्च पर देश का ये मशहूर म्यूजिशियन खुद को रोक नहीं पाया।
उन्होंने बिना नाम लिए समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो पर तंस कस दिया। उनकी बात सुनकर न केवल विकी कौशल, बल्कि इस इवेंट में शामिल हुए सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। दरअसल छावा के म्यूजिक एल्बम लॉन्च पर विकी कौशल ने एआर रहमान से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने एआर रहमान से पूछा कि अगर आपको आपके म्यूजिक को इमोजी के जरिए बताना होगा, तो आप कौन सी इमोजी का यूज करेंगे, तब एआर रहमान ने जवाब दिया कि मैं अपने म्यूजिक को बताने के लिए मुंह बंद वाले इमोजी का इस्तेमाल करूंगा।
जिस इमोजी में मुंह बंद वाला चेहरा नजर आता है। आगे एआर रहमान ने कहा, “मुंह बंद करना ही सही होगा, क्योंकि मुझे लगता है पिछले 2 दिनों में हमने देख लिया है कि जब मुंह खुलता है तो क्या क्या हो सकता है.” एआर रहमान के मुंह से ये बात सुनकर कुछ सेकंड के लिए सभी हैरान रह गए और फिर विकी कौशल के साथ सभी ठहाके मारकर हंसने लगे। एआर रहमान ने बताया कि अपने म्यूजिक को अगर इमोजी में दिखाना होगा, तो वो तीन मुंह बंद वाली इमोजी का इस्तेमाल करेंगे।
बीती रात मुंबई में हुए छावा के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर, एआर रहमान ने छावा के कुछ गाने मंच पर लाइव गाए। साथ ही उन्होंने लाइव पियानो भी बजाया। उनके म्यूजिक की तारीफ करते हुए विकी कौशल बोले कि उनका हमेशा से ये सपना था कि उनकी फिल्म का गाना एआर रहमान बनाएं और ‘छावा’ के जरिए से पहली बार ये सपना सच होने जा रहा है। इस वीडियो को @oneanonlysonali नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
A R Rahman on Samay-Ranveer controversy #Chhaava #VickyKaushal pic.twitter.com/y8LLBPNgu2
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) February 13, 2025