Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यूट्यूब पर खेसारी का ’14 के होली बा’ गाना ने ढाहा कहर, मिनटों में बटोरे लाखों व्यूज

यूट्यूब पर खेसारी का ’14 के होली बा’ गाना ने ढाहा कहर, मिनटों में बटोरे लाखों व्यूज

रायपुर: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है. यही कारण है कि उनके प्रशंसक अभिनेता-गायक को ट्रेंडिंग स्टार कहते हैं। ऐसे में अब होली को आने में कुछ ही दिन शेष है, लेकिन उससे पहले ही खेसारी लाल ने फागुन के त्यौहार पर 2 जबरदस्त गाने […]

Advertisement
  • February 13, 2025 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

रायपुर: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है. यही कारण है कि उनके प्रशंसक अभिनेता-गायक को ट्रेंडिंग स्टार कहते हैं। ऐसे में अब होली को आने में कुछ ही दिन शेष है, लेकिन उससे पहले ही खेसारी लाल ने फागुन के त्यौहार पर 2 जबरदस्त गाने रिलीज कर दिए हैं. इनमें से एक बुधवार को रिलीज हुई, जिसका टाइटल है ’14 के होली बा’. यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही ग़दर मचाना शुरू कर दिया है और खेसारी के फैंस इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस गाने को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिले। तो आइए देखते हैं क्या यह इस गाने के लिरिक्स।

 

रिलीज होते ही हुआ ट्रेंड

बता दें कि भोजपुरी हीरो खेसारी लाल का नया गाना खासतौर पर होली आधारित सॉन्ग है, जो रिलीज होने के कुछ देर बाद ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. इस गाने को पम्मी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसमें खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. साथ ही गाने के वीडियो में वह डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. व्यूज की बात करें तो इस गाने को महज 6 घंटे में तीन लाख 56 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

खूब मिल रही प्रतिक्रया

खेसारी लाल का यह गाना रोमांस, ड्रामा और रोमांच से भरपूर है, जिसे सुनते ही आप डांस करने पर मजबूर हो जाएंगे. अब इस गाने पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी ने हमारी होली को खास बनाने का इंतजाम किया है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘होली स्पेशल हिट गाना.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह गाना ट्रेंडिंग में रहेगा.’

 


Advertisement