Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैस्मिन भसीन पर आगबबूला हुए एल्विश यादव के फैंस, बुरी तरह करने लगे ट्रोल

जैस्मिन भसीन पर आगबबूला हुए एल्विश यादव के फैंस, बुरी तरह करने लगे ट्रोल

रायपुर। यूट्यूबर एल्विश यादव इस समय कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में दिखाई दे रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स में इस हफ्ते से सीजन 1 के भी कुछ चेहरे वापसी कर रहे हैं। शो के एक प्रोमो में लाफ्टर शेफ्स के सेट पर सीजन 1 के कुछ कंटेस्टेंट, अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी […]

Advertisement
Elvish fans trolling
  • April 18, 2025 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

रायपुर। यूट्यूबर एल्विश यादव इस समय कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में दिखाई दे रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स में इस हफ्ते से सीजन 1 के भी कुछ चेहरे वापसी कर रहे हैं। शो के एक प्रोमो में लाफ्टर शेफ्स के सेट पर सीजन 1 के कुछ कंटेस्टेंट, अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी दिखाई दे रही हैं।

फैंस को अच्छा नहीं लगा कमेंट

प्रोमो में जैस्मिन भसीन और एल्विश यादव के बीच कुछ बात होती दिखाई देती है। इस दौरान जैस्मिन का एक कमेंट एल्विश के फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने जैस्मिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जैस्मिन की ट्रोलिंग को देखते हुए एल्विश ने अपने फैंस से उन्हें ट्रोल न करने को कहा है। एल्विश यादव ने जैस्मिन की ट्रोलिंग को देखते हुए सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा कि हे गाइज, चिल करो। जैस्मिन के कमेंट को लेकर गलतफहमी हुई है क्योंकि वो पूरा वीडियो नहीं है। दरअसल, हम अच्छे दोस्त हैं और मैं उनके खिलाफ नफरत नहीं चाहता हूं।

एक साथ 2 शो में कर रहे काम

प्यार और सकारात्मकता फैलाने पर ध्यान दें। एल्विश यादव के काम की बात करें तो वह इस समय लाफ्टर शेफ्स के साथ-साथ रोडीज डबल क्रॉस में एक गैंग लीडर के तौर पर भी काम कर रहे हैं। वह एक साथ 2 शो में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जानकारी मिली है कि एल्विश यादव इस साल खतरों के खिलाड़ी शो का भी हिस्सा हो सकते हैं। एल्विश यादव पेशे से एक यूट्यूबर और इंफ्लूएंसर हैं।


Advertisement