रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भले ही मां बनने के बाद बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई, लेकिन एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं अब एक्ट्रेस ने इंडिया को अवार्ड न मिलने पर अपनी नाज़रागि ज़ाहिर की हैं। बता दें कि उनका मानना है कि कई भारतीय फिल्में और टैलेंट इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड […]
रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भले ही मां बनने के बाद बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई, लेकिन एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं अब एक्ट्रेस ने इंडिया को अवार्ड न मिलने पर अपनी नाज़रागि ज़ाहिर की हैं। बता दें कि उनका मानना है कि कई भारतीय फिल्में और टैलेंट इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के हकदार थे, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज कर दिया गया।
इस मुद्दे पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है। बीते दिन दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लुई विटॉन शो के लिए तैयार हो रही थीं। दीपिका इस ब्रांड की पहली भारतीय एंबेसडर हैं। इसी दौरान वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि इस साल किसकी ऑस्कर जीत से सबसे ज्यादा खुश हुई, तो उन्होंने एड्रियन ब्रॉडी का नाम लिया। एड्रियन को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला था और दीपिका इस जीत से बेहद खुश थीं।
हालांकि इसके बाद उन्होंने ऑस्कर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। वीडियो में दीपिका ने साफ तौर पर कहा कि ऑस्कर ने कई बार भारतीय फिल्मों और टैलेंट को अनदेखा किया है। उन्होंने कहा, “भारत से कई बार ऑस्कर छीना गया। कई ऐसी फिल्में और कलाकार थे, जो इसके लायक थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।” दीपिका ने यह भी बताया कि जब फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो वह बेहद भावुक हो गई थीं।
नाटू नाटू गाने को अवार्ड मिलने पर उन्होंने कहा, “चाहे मैं फिल्म का हिस्सा नहीं थी, लेकिन एक भारतीय होने के नाते यह जीत मेरे लिए बेहद खास थी।” बता दें दीपिका इससे पहले भी भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की बात कर चुकी हैं। उनका मानना है कि भारत में ऐसी कई फिल्में बनती हैं, जो ऑस्कर की हकदार होती हैं, लेकिन उन्हें उतनी पहचान नहीं मिलती, जितनी मिलनी चाहिए।
View this post on Instagram