रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज जारी होने वाले नतीजों के मद्देनजर सुबह 8 […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज जारी होने वाले नतीजों के मद्देनजर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। जिसके मद्देनजर तीसरे राउंड की मतगणना के अनुसार
सीतापुर विधानसभा से
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पीछे
रामकुमार टोप्पो( भाजपा) 3500 वोट से आगे
सूरजपुर- विधानसभा – प्रेमनगर से
कांंग्रेस — 11214
बीजेपी — 17251 से आगे
सूरजपुर – विधानसभा – भटगाँव से
कांग्रेस — 4422
बीजेपी — 12351 से आगे
सूरजपुर – विधानसभा -प्रतापपुर से
कांग्रेस — 8999
बीजेपी — 12883 से आगे
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 5123 वोटों से पीछे
बीजेपी ललित चन्द्राकर को मिले 1692 वोट
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 11798 वोट
बता दें कि राज्य में दोनों चरणों में मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का निर्वहन किया। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराए गए थे जिसमें कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल रहीं। राज्य में इस साल 76.31 फीसदी से वोट पड़े। यहां पहले चरण में 76.47 फीसदी और दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े।