Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • छत्तीसगढ़ चुनाव में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ चुनाव में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को नजदीक आते देख आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव को लेकर ‘आप’ दूसरी बार छत्तीसगढ़ में किस्मत आजमा रही […]

Advertisement
Second list of AAP candidates released in Chhattisgarh elections, names of 12 candidates announced
  • October 2, 2023 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को नजदीक आते देख आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव को लेकर ‘आप’ दूसरी बार छत्तीसगढ़ में किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ में फोकस किया है. बता दें कि इससे पहले पहली लिस्ट में कुल दस उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में बसपा (BSP) ने 8 अगस्त को 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. वहीं राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस बहुत जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद भाजपा भी अपनी दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है।

आप’ ने की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

प्रतापपुर (06) से राजा राम श्याम होंगे उम्मीदवार

सारंगढ़ (17) से देव प्रसाद कोशले होंगे उम्मीदवार

खरसिया (18) से विजय जयसवाल होंगे उम्मीदवार

कोटा (25) से पंकज जेम्स होंगे उम्मीदवार

बिल्हा (29) से जसबीर सिंह होंगे उम्मीदवार

बिलासपुर (30) से डॉ. उज्जवला कराडे होंगी उम्मीदवार

मस्तूरी (32) से धरम दास भार्गव होंगे उम्मीदवार

रायपुर ग्रामीण (48) से तरूण वैध होंगे उम्मीदवार

रायपुर पश्चिम (49) से नंदन सिंह होंगे उम्मीदवार

अंतागढ़ (79) से संत राम सलाम होंगे उम्मीदवार

केशकाल (82) से जुगलकिशोर बोध होंगे उम्मीदवार

चित्रकूट (87) से बोमाडा राम मंडावी होंगे उम्मीदवार


Advertisement