रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज जारी होने वाले नतीजों के मद्देनजर सुबह 8 […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज जारी होने वाले नतीजों के मद्देनजर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है।
रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 1039 आगे
रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 1500 से वोट से आगे
लुंड्रा विधानसभा से प्रबोध मिंज 2882 मतों से आगे
अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव 650 वोट से आगे
सीतापुर से अमरजीत भगत 585 वोट से आगे
कोरबा विधानसभा से पहले राउंड के बाद कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल 900 वोटो से पीछे
भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन आगे
बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधानसभा में 2 हजार वोट से आगे
चित्रकोट विधानसभा पहले राउंड में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज 199 वोटो से आगे
बीजेपी के लखनलाल देवांगन 118 वोटों से आगे चल रहे
कांग्रेस के फूल सिंह राठिया 790 वोट से आगे
वहीं कोरबा विधासनसभा से कांग्रेस 2778 और बीजेपी 2896
रामपुर विधानसभा से कांग्रेस 3578 बीजेपी 2788
कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस 543 से आगे
पाली तानाखार से 450 सीट के साथ कांग्रेस आगे
बिलासपुर ज़िले के 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे और 2 में कांग्रेस आगे
बिल्हा में बीजेपी 1271 से आगे
बिलासपुर से बीजेपी करीब 3100 से आगे
तखतपुर से बीजेपी 682 से आगे
बेलतरा से कांग्रेस 682 से आगे
कोटा से बीजेपी करीब 400 से आगे
मस्तूरी से 714 वोटो से कांग्रेस आगे
कोंटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोयम मुक़ा पहले राउंड में 67 आगे
बता दें कि राज्य में दोनों चरणों में मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का निर्वहन किया। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराए गए थे जिसमें कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल रहीं। राज्य में इस साल 76.31 फीसदी से वोट पड़े। यहां पहले चरण में 76.47 फीसदी और दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े।