रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार सुबह 8 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान जारी है.आज शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसे लेकर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इधर, चुनाव […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार सुबह 8 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान जारी है.आज शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसे लेकर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इधर, चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर नगर निगम के कुल 70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 256 है.
बता दें कि जिले के सभी शहरी निकायों के 240 वार्डों में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 84 हजार 307 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 259 है. रायपुर नगर निगम में मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 104 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिले में कुल 136 सेक्टर पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. आज शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसे लेकर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.