रायपुर। चुनाव आयोग आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक बताया जाता है. मौजूदा समय में यहां भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों […]
रायपुर। चुनाव आयोग आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक बताया जाता है. मौजूदा समय में यहां भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर कमल खिला हुआ है। वहीं कांग्रेस के हाथ में 2 सीटें है. छत्तीसगढ़ का इतिहास देखें तो भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर बहुमत हासिल करने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में सीट हासिल कर खुद को मजबूत विपक्ष के रूप में आगे आना चाह रही है।
बता दें कि भारत में लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान 17वां है. राज्य की कुल 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) प्रत्याशियों के लिए, 1 सीट एससी (SC) प्रत्याशी के लिए रिजर्व है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने प्रदेश की 9 लोकसभा सीटें अपने नाम की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट ही हाथ लगी थी।
देश भर में 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी 3 चरणों में वोटिंग हुआ था. इलेक्शन कमिशन ने राज्य में 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को 3 चरणों में मतदान करवाई थी. 2019 में 11 अप्रैल को बस्तर में , 18 अप्रैल को राजनांदगांव में , महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा में वोटिंग हुई थी.
23 मई, 2019 को चुनावी परिणामों की घोषणा के साथ बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत अपने नाम की थी। छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला था। वहीं, कांग्रेस केवल 2 ही सीट अपने नाम कर पाई थी। आज यानी 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है।