Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Loksabha Chunav 2024 : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव और रिजल्ट की तारीख का ऐलान आज, जानें पिछले चुनाव का समीकरण

Loksabha Chunav 2024 : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव और रिजल्ट की तारीख का ऐलान आज, जानें पिछले चुनाव का समीकरण

रायपुर। चुनाव आयोग आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक बताया जाता है. मौजूदा समय में यहां भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों […]

Advertisement
Chhattisgarh Lok Sabha election and result date announced today
  • March 16, 2024 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर। चुनाव आयोग आज यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक बताया जाता है. मौजूदा समय में यहां भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर कमल खिला हुआ है। वहीं कांग्रेस के हाथ में 2 सीटें है. छत्तीसगढ़ का इतिहास देखें तो भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर बहुमत हासिल करने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में सीट हासिल कर खुद को मजबूत विपक्ष के रूप में आगे आना चाह रही है।

2019 के लोकसभा चुनाव में इतने सीट मिले दोनों पार्टी को

बता दें कि भारत में लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान 17वां है. राज्य की कुल 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) प्रत्याशियों के लिए, 1 सीट एससी (SC) प्रत्याशी के लिए रिजर्व है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने प्रदेश की 9 लोकसभा सीटें अपने नाम की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट ही हाथ लगी थी।

2019 में इतने चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव

देश भर में 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी 3 चरणों में वोटिंग हुआ था. इलेक्शन कमिशन ने राज्य में 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को 3 चरणों में मतदान करवाई थी. 2019 में 11 अप्रैल को बस्तर में , 18 अप्रैल को राजनांदगांव में , महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा में वोटिंग हुई थी.

2019 में निर्वाचित प्रत्याशियों की सूची

  1. सरगुजा (ST) सीट से रेणुका सिंह BJP से
  2. रायगढ़ (ST) सीट से गोमती साय BJP से
  3. जांजगीर-चांपा (SC) सीट से गुहाराम अजगल्ले BJP से
  4. कोरबा सीट से ज्योतसना चरणदास महंत Congress से
  5. बिलासपुर सीट से अरुण साव BJP से
  6. राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय BJP से
  7. दुर्ग सीटे से विजय बघेल BJP से
  8. रायपुर सीट से सुनील कुमार सोनी BJP से
  9. महासमुंद सीट से चुन्नी लाल साहू BJP से
  10. बस्तर (ST) सीट से दीपक बैज Congress से
  11. कांकेर (ST) सीट से मोहन मंडावी BJP से

2019 के लोकसभा चुनाव में रिजल्ट को घोषणा 23 मई को

23 मई, 2019 को चुनावी परिणामों की घोषणा के साथ बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत अपने नाम की थी। छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला था। वहीं, कांग्रेस केवल 2 ही सीट अपने नाम कर पाई थी। आज यानी 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है।


Advertisement