रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच कई बड़े नेताओं ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए मतदान किया है। बता दें कि आज 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी है। इस दौरान अब तक कई दिग्गज नेता मतदान […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच कई बड़े नेताओं ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए मतदान किया है। बता दें कि आज 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी है। इस दौरान अब तक कई दिग्गज नेता मतदान करने पहुंच चुके हैं। वहीं अगर बात करें कि अब तक हुई वोटिंग कि तो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11.00 बजे तक करीब 19.65 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा वोट करीब 26.50 फीसदी प्रतापपुर में पड़ा है। वहीं 9.12 फीसदी मतदान कोटा में हुआ है।
वहीं छत्तीसगढ़ में 19.67 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान अगर कुछ प्रमुख जिलों में वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो –
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही– 26.13%
सूरजपुर में 24.97 %
महासमुंद में 21.98 %
कोरबा में 19.87 %
रायपुर में 19.07 %
दुर्ग में 18.88 %
बिलासपुर में 14.01 %
शक्ति में 13.33 %
विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिसके लिए 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलनी है।