Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • छत्तीसगढ़ में आचार संहिता का हो रहा जमकर उल्लंघन, सख्ती से पालन कराने में जुटा प्रशासन

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता का हो रहा जमकर उल्लंघन, सख्ती से पालन कराने में जुटा प्रशासन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो गई है. प्रदेश भर में मतदान दो चरण में होगा. बता दें कि सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग 2 चरणों में वोटिंग कराएगा. पहली चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. इसके […]

Advertisement
violation of code of conduct in Chhattisgarh
  • October 16, 2023 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो गई है. प्रदेश भर में मतदान दो चरण में होगा. बता दें कि सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग 2 चरणों में वोटिंग कराएगा. पहली चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. इसके बाद 3 दिसंबर को चुनावी परिणाम जारी किया जाएगा. राज्य में चुनावी तिथि के ऐलान के साथ- साथ आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. आचार संहिता को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है लेकिन कुछ इलाकों से अभी भी उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने चौक चौराहे पर लगे सभी पोस्टर बैनर को हटवा दिया है. लेकिन वहीं कई इलाकों में अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। बता दें कि राज्य में कई जगहों पर CM बघेल और उनके मंत्रियों की तस्वीर वाली पोस्टर बैनर लगी ही हुई है. ऐसे में बता दें कि पुलिस प्रशासन को आचार संहिता पालन कराने के लिए काफी मेहनत भी करना पड़ रहा है।

शिकायत धीरे-धीरे आ रही सामने

बता दें कि अभी वर्तमान में सभी प्रकार के पैकेट पर, स्कूली बच्चों की दी जाने वाली फ्री कॉपी पर राजनेताओं की तस्वीर लगी हुई है. इसके जरिए नेता अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसको लेकर बताया जा रहा है कि इस तरह आचार संहिता काल में नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी शिकायत धीरे-धीरे सामने आ रही है. जिसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है और इसके विरोध में तलाशी जारी है।

राजनेताओं की फोटो हटी

बता दें, इस चुनावी कड़ी में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसे लेकर प्रशासन ने राशन कार्डधारियों से कहा है कि जल्द से जल्द राशन कार्ड को कवर कर लें. वहीं बता दें कि इस व्यवस्था की जिम्मा राशन दुकान के संचालकों को दी गई है. इस दौरान नया राशन कार्ड जारी करना भी बंद कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री की फोटो भी चना और नमक के पैकेट से हटा दिया गया है. इस चुनावी कड़ी में हितग्राहियों को चना एवं नमक को तौल कर दिया जा रहा है. वहीं उनसे थैले लाने की अपील भी की जा रही है।


Advertisement