रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है जिसमें एक जवान घायल हो गया है। ब्लास्ट में घायल जवान सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है जिसमें एक जवान घायल हो गया है। ब्लास्ट में घायल जवान सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का बताया गया है। हालांकि अभी मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
पहले चरण में हो रहे वोटिंग के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। यदि पहले चरण की बात करें तो कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला वोटर्स हैं। बता दें कि 20 सीटों पर हो रहे पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान 7 बजे शुरू हो गया जबकि बाकी 10 सीटों पर 8 बजे से शुरू हुआ है। राज्य के 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं तो बाकी बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जायेगा।