रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर आज चुनावी बिगुल बज चुका है. इस बार दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरे चरण 17 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव संपन्न होने के करीब दो हफ्ते बाद यानी 3 दिसंबर को मतगणना होगी। पहले […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर आज चुनावी बिगुल बज चुका है. इस बार दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरे चरण 17 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव संपन्न होने के करीब दो हफ्ते बाद यानी 3 दिसंबर को मतगणना होगी। पहले चरण में नक्सल प्रभावित दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 20 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।
ऐसे में प्रदेश के दो महत्वपूर्ण संभागों यानी बस्तर और सरगुजा में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रहेगी। इस बार के चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी के सामने कांग्रेस को सरकार बचाने की चुनौती रहेगी। वहीं कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में आने की पूरजोर कोशिश करेगी। 17 अगस्त को ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. फिलहाल इन 21 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।
छत्तीसगढ़ में बसपा ने 8 अगस्त को 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद भाजपा ने 17 अगस्त को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 सितंबर और दूसरी 2 अक्टूबर को जारी की थी. बता दें, ‘आप’ ने पहली लिस्ट में जहां 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. वहीं दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस तरह से आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 22 प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार चुकी है. लेकन अभी तक राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।