Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • छत्तीसगढ़: BJP पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, पूछा- नान घोटाले में ‘सीएम मैडम’ कौन है?

छत्तीसगढ़: BJP पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, पूछा- नान घोटाले में ‘सीएम मैडम’ कौन है?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बता दें, मुख्यमंत्री रविवार को दुर्ग जिले के पाटम विधानसभा के दरबार मोखली गांव पहुंचे थे. उन्होंने वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि पनामा घोटाले की जांच प्ररवर्तन निदेशालय के अधिकारी कब […]

Advertisement
  • July 31, 2023 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बता दें, मुख्यमंत्री रविवार को दुर्ग जिले के पाटम विधानसभा के दरबार मोखली गांव पहुंचे थे. उन्होंने वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि पनामा घोटाले की जांच प्ररवर्तन निदेशालय के अधिकारी कब करेंगे? इसके साथ सीएम ने कहा कि नान घोटाले में सीएम मैडम कौन है यह कब बताएंगे?

भाजपा हार मान चुकी है- सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कथित शराब घोटाला से लेकर और कई मामलों में ईडी की टीम काफी दिनों लगातार एक्शन में है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा यह भी मान चुकी है कि उनकी हार निश्चित है. इसलिए जो सरकार बढ़िया काम कर रही है उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर खरीदी योजना की प्रशंसा पीएम मोदी के द्वार भी की जाती है. लेकिन स्थानीय बीजेपी नेताओं के द्वारा कुछ दिनों से योजनाओं का विरोध किया जा रहा है. इनको इसलिए घोटाले ही नजर आते है क्योंकि ये सभी खुद घोटालेबाज है।


Advertisement