Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Chhattisgarh: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, दो कलेक्टर और तीन एसपी हटाए गए

Chhattisgarh: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, दो कलेक्टर और तीन एसपी हटाए गए

रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड पर है. आदर्श आचार संहिता लगने के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य के दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया है. इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा रायगढ़ कलेक्टर तारन सिन्हा और कोरबा एसपी उदय […]

Advertisement
Chhattisgarh: Big action by Election Commission, two collectors and three SP removed
  • October 11, 2023 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड पर है. आदर्श आचार संहिता लगने के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य के दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया है. इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा रायगढ़ कलेक्टर तारन सिन्हा और कोरबा एसपी उदय किरण के नाम शामिल हैं. इनके अलावा दो एडिशनल एसपी पर भी चुनाव आयोग की गाज गिरी है. चुनाव आयोग ने दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

आयोग ने मांगा नामों का पैनल

वहीं नई नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग ने राज्य शासन से तीन नामों का पैनल मांगा है. इसके अलावा आयोग ने निर्देश दिया है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और एमडी, मार्कफेड और एमडी, एनएएन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं विशेष सचिव मनोज सोनी को तत्काल उनके सभी प्रभार वापस ले लिए जाएंगे. इस पद के लिए तीन उपयुक्त अधिकारियों का पैनल भेजा जा सकता है. आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि उपरोक्त अधिकारी अपने से ठीक नीचे रैंक के अधिकारी को कार्यभार सौंपें और इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव 2023 के पूरा होने तक कोई भी चुनाव संबंधी कार्य नहीं सौंपा जाए।


Advertisement