Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • CG Election : छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक हुई 55.31 फीसदी वोटिंग, जानिए पूरा आंकड़ा

CG Election : छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक हुई 55.31 फीसदी वोटिंग, जानिए पूरा आंकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच कई बड़े नेताओं ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए मतदान किया है। बता दें कि आज 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी है। इस दौरान अब तक कई दिग्गज नेता मतदान […]

Advertisement
Chhattisgarh Election 2023
  • November 17, 2023 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच कई बड़े नेताओं ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए मतदान किया है। बता दें कि आज 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी है। इस दौरान अब तक कई दिग्गज नेता मतदान करने पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही इन नेताओं ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने कि अपील भी की। बता दें कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। यहां बिंद्रानवागढ़ में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही बता दें कि बाकी की 69 सीटों पर शाम के 5 बजे तक वोटिंग होनी है। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक करीब 55.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

जानिए दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान गरियाबंद जिले में कुल 57.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं राजिम सीट पर दोपहर 3 बजे तक 56.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके अलावा क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। पेंड्रा मरवाही में 3 बजे तक 45.39 और कोटा विधानसभा क्षेत्र में 53.18 प्रतिशत मतदान किया गया है। बेमेतरा जिले में 3 बजे तक 58.41 प्रतिशत, साजा में 60.85 प्रतिशत और नवागढ़ में 53.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरी तरफ दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 52.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके अलावा अहिवारा में 47.03 प्रतिशत, भिलाई में 48.69 प्रतिशत, दुर्ग में 46.81 प्रतिशत , दुर्ग ग्रामीण में 56.38 प्रतिशत, पाटन में 66.87 प्रतिशत और वैशाली में 47.44 प्रतिशत मतदान किया गया है। यहां बिलासपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर करीब 47 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जानिए इन क्षेत्रों का भी हाल

वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दोपहर 3 बजे 53.27%, कोरिया में 62.46 %, गरियाबंद में 57.65 %, जशपुर में 60.05%, जांजगीर-चांपा में 50.88%, धमतरी में 65.32% में बलरामपुर, में 62.20%, बलौदाबाजार में 58.69% वोटिंग हुई है। इसके अलावा बालोद में 63.41%, बिलासपुर में 46.81%, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर में 55.86%, महासमुंद में 62.18% , मुंगेली में 52.84%, रायगढ़ में 60.18%, रायपुर में 46.89%, सक्ति में 49.10%, सरगुजा में 57.24%, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 59.28% और सूरजपुर में 63.02% मतदान हुआ।

जारी है वोटिंग

विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिसके लिए 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।


Advertisement