Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार, बेटे शौर्य ने दी मुखाग्नि

पहलगाम में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार, बेटे शौर्य ने दी मुखाग्नि

रायपुर। श्रीनगर के पहलगाम में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया का आज अंतिम संस्कार किया गया। कारोबारी दिनेश मिरानिया के बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि दी। साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शव को कंधा दिया। दिनेश मिरानिया की […]

Advertisement
Dinesh Mirania
  • April 24, 2025 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

रायपुर। श्रीनगर के पहलगाम में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया का आज अंतिम संस्कार किया गया। कारोबारी दिनेश मिरानिया के बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि दी। साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शव को कंधा दिया। दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा पड़ा।

हमले को लेकर लोगों में आक्रोश

भीड़ में सभी की आंखें नम थीं। इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे और आतंकियों की तस्वीरें चिपका दीगईं, जिसके ऊपर से लोग गुजर रहे थे, थूकते हुए जा रहे थे। इतना ही नहीं, पाकिस्तान को गाली दे रहे थे। वहीं आखिरी विदाई से पहले कारोबारी की पत्नी नेहा बेहोश होकर गिर पड़ीं। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। अंतिम यात्रा में राज्यपाल रामेन डेका, रमन सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए कश्मीर गए थे। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी पहुंचे थे।

मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी

कारोबारी दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सालगिरह मना रहे थे तभी आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। पहलगाम हमले को लेकर रायपुर के सिंधि समाज के लोगों में भी खासा गुस्सा है। समाज के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की। आतंकी हमले को लेकर लोग काफी क्रोधित हैं। रायपुर के शंकर लाल वरंदानी का कहना है कि आतंकियों को जनता के सामने फांसी की सजा देनी चाहिए।

अंतिम संस्कार से वापस लौटे लोग

छ्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि ऐसा देश बनाएंगे कि किसी को जान बचाने के लिए कलावा या रुद्राक्ष नहीं छुपाना पड़ेगा। किसी को कलमा नहीं पढ़ना पड़ेगा। दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट से लौटते हुए लोगों ने अभिवादन किया। अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों ने सीएम साय से हाथ जोड़कर अभिवादन किया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का लोगों ने विरोध किया।


Advertisement