Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़: बालोद में महिला कर्मचारी की हत्या, मंडी इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बालोद में महिला कर्मचारी की हत्या, मंडी इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन गिरफ्तार

रायपुर। बालोद में एक महिला कर्मचारी की हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. रविवार देर रात महिला का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ उसके ही घर मेंं मिला है. महिला बालोद जिले कि मंडी में कार्यरत थी. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या के बारे में अभी तक कुछ पता […]

Advertisement
  • June 5, 2023 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। बालोद में एक महिला कर्मचारी की हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. रविवार देर रात महिला का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ उसके ही घर मेंं मिला है. महिला बालोद जिले कि मंडी में कार्यरत थी. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग मामले में की गई है. कृषि उपज मंडी के लाइन इंस्पेक्टर के साथ वह पिछले तीन साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. कुछ लोगों के बयान के आधार पुलिस ने लाइन इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।

घर में दोनों झगड़ा कर रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक सीमा धनगुल शहर के पांडे पारा में किराये पर कमरा लेकर रहती थी. बताया जा रहा है कि सीमा के साथ लाइन इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन भी रहता था. मकान मालिक ने बताया कि देर रात घर में दोनों झगड़ा कर रहे थे, जिसकी सूचना पुुलिस को दी गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में खून से लथपथ नग्न हालत में महिला पड़ी थी. कमरे में चारों तरफ खाने का सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद पुलिस उसे हॉस्पिटल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Advertisement