Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से बरामद किया 1 करोड़ का गांजा

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से बरामद किया 1 करोड़ का गांजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए कंटेनर ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। ऐसा दावा है […]

Advertisement
recovered ganja worth Rs 1 crore
  • March 18, 2025 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए कंटेनर ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। ऐसा दावा है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ड्राइवर तस्करी में शामिल था

इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने साझा की है। अधिकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कंटेनर ट्रक से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। ट्रक ड्राइवर प्रतिबंधित पदार्थ की अंतर्राज्यीय तस्करी में शामिल था। कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को सोमवार रात कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुतार्रा-रापाखर्रा पुल के पास रोका गया। ट्रक ओडिशा से यूपी की ओर जा रहा था।

ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

ट्रक की जांच के दौरान रखे पैकेट के अंदर से 500 किलोग्राम गांजा (भांग) मिला। इस गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि चालक की पहचान दिल्ली के निवासी राहुल गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले भीछत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य के एक जिले से गांजा को जब्त किया था।


Advertisement