Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bitcoin Scam: बिटकॉइन घोटाले मामले में जांच के लिए रायपुर पहुंची टीम, गौरव मेहता के घर की ली तलाशी

Bitcoin Scam: बिटकॉइन घोटाले मामले में जांच के लिए रायपुर पहुंची टीम, गौरव मेहता के घर की ली तलाशी

रायपुर। बिटकॉइन घोटाले के मामले में जांच कर रहे ईडी के अधिकारी आज रायपुर में गौरव मेहता के घर जांच करने पहुंचे। उन्होंने घर पहुंचकर दस्तावेजों और घर की तलाश ली। गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी कंपनी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच […]

Advertisement
Bitcoin Scam
  • November 20, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रायपुर। बिटकॉइन घोटाले के मामले में जांच कर रहे ईडी के अधिकारी आज रायपुर में गौरव मेहता के घर जांच करने पहुंचे। उन्होंने घर पहुंचकर दस्तावेजों और घर की तलाश ली। गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी कंपनी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी।

बिटकॉइन वॉलेट होने की जानकारी दी थी

बीते दिन पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले के कनेक्शन थे। चुनाव में संपत्ति के उपयोग के लिए घोटाले से बिटकॉइन नकद की मांग की थी। इसके बाद से ही ईडी इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गौरव मेहता एक साइबर एक्सपर्ट है। बिटकॉइन केस में गौरव ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। गौरव ने स्वयं के पास बिटकॉइन वॉलेट होने की जानकारी दी थी। इसमें उसने यह भी बताया था कि उसके ऊपर भी कुछ लोग हैं जो राजनीति से संबंधित हैं।

बिटकॉइन मामले से किया इंकार

सांसद सुप्रिया सुले ने उनके नाम से वायरल हो रहे बिटकॉइन मांगने के ऑडियो का विरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे भाजपा से किसी भी मंच पर इस मामले में बहस करने के लिए तैयार हैं। सांसद ने कहा कि इससे उनका कोई संबंध नहीं है, ऑडियो में जो आवाज है। उससे भी उन्होंने साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि ऑडियों में सुनाई दे रही आवाज उनकी नहीं है।


Advertisement