Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों के लिए रद्द की 8 ट्रेनें, 2 से 5 फरवरी तक नहीं होंगी संचालित

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों के लिए रद्द की 8 ट्रेनें, 2 से 5 फरवरी तक नहीं होंगी संचालित

रायपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में कैंसिल किया। […]

Advertisement
trains canceled
  • January 31, 2025 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में कैंसिल किया।

कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा

इससे ट्रेनों में प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं आज 31 जनवरी से 5 फरवरी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं। जो दुर्ग-कटनी रुट पर 2 ट्रेनें संचालित की जाएगी। 28 जनवरी को बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की पहली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी। ट्रेनें रद्द करने को लेकर रेलवे प्रशासन ने दावा किया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग-अलग मंडल में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

अलग-अलग तारीखों में होंगी ट्रेन रद्द

इसके चलते यात्री ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन का यह भी दावा है कि कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी। साथ ही लोगों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में 2 जनवरी को डाउन लाइन में 3:30 घंटे और 3- 4 जनवरी को अप एंड मिडिल लाइन में चार-चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 2 से 5 फरवरी तक अलग-अलग तारीख को 8 ट्रेनें कैसिल होगी। इसके अतिरिक्त एक ट्रेन का परिचालन बिलासपुर तक ही किया जाएगा।

इन रुटों पर चलेंगी ट्रेनें

इस ब्लॉक के चलते लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के मुताबिक 2 फरवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर तक ही चलेगी। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा बिलासपुर से गोंदिया के बीच नहीं मिलेगी, इससे पहले ही ट्रेन का संचालन समाप्त हो जाएगा। इसी तरह 2 फरवरी को ही 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। यह गोंदिया और बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी।

6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए मंगलवार शाम यानी 28 जनवरी को बिलासपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की है, जिनमें से यह पहली ट्रेन थी। वहीं आज 31 जनवरी को दुर्ग से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।


Advertisement