रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक कार से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है। गाड़ी से 3 करोड़ के गहने और 8 लाख रुपए कैश मिला है। बुधवार रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक कार की जांच की। कार में 2 लोग सवार थे। गाड़ी के पीछे भारी मात्रा में गोल्ड और कैश […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक कार से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है। गाड़ी से 3 करोड़ के गहने और 8 लाख रुपए कैश मिला है। बुधवार रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक कार की जांच की। कार में 2 लोग सवार थे। गाड़ी के पीछे भारी मात्रा में गोल्ड और कैश रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के पास से वैध दस्तावेज न होने पर सामान बरामद किया है। जब्त सोने की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। पुलिस ने कार में मौजूद 2 संदिग्ध व्यक्तिों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। कार में सवार दोनों यात्री रायपुर के रहने वाले हैं। DSP कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया सूचना मिली थी कि रायपुर से कवर्धा की ओर आ रही एक सफेद कार में करोड़ों का सोना और कैश रखा है। पुलिस की टीम ने रायपुर-जबलपुर बायपास में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी करनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने यह गहने कवर्धा के सराफा दुकान में बेचने के लिए रखा था। हालांकि ये दोनों ही व्यक्ति अब तक सोने का ओरिजिनल बिल और GST बिल पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कार से लगभग करोड़ों रुपए के सोने का आभूषण जैसे अंगूठी, चैन, चुड़ी, नेकलेस और 8.40 लाख रुपए कैश मिला है। पुलिस ने तुरंत दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।